Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 19:35
दमिश्क : सीरिया के मध्य प्रांत होम्स में गुरुवार को बम विस्फोट की जद में आए दो बसों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विस्फोटकों को दो कस्बों जबुरिन और अक्राद अल-दफनिए के बीच सड़क पर लगाया गया था।
गुरुवार सुबह यह विस्फोट हुआ जिसमें दो बसें और एक कार जल उठी। सीरियाई सेना होम्स में पिछले दो महीनों से आगे बढ़ रही है। उसने पश्चिम समर्थित विद्रोहियों के कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर कब्जा करने में सफलता हासिल की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 19:35