Last Updated: Monday, July 9, 2012, 21:47
बेरूत : सीरियाई सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले होम्स के इलाकों में गोलाबारी की, वहीं आज देशभर में सैनिकों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष हुआ जिसमें 14 लोग मारे गए हैं।
सीरियाई आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सैनिकों ने खालदीया, जुरात अल शिआ और होम्स के पुराने शहर में गोलाबारी जारी रखी है।
बाबा अम्र इलाके के आसपास के इलाके में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान हिंसक झड़पें हुई हैं। सैनिकों ने एक महीने की बमबारी के बाद इसे विद्रोहियों से छीन लिया है। ब्रिटेन आधारित इस संस्था ने बताया कि होम्स के रस्तान में सैनिकों ने हमला तेज कर दिया है ताकि विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर को वापस लिया जा सके।
उधर, उत्तरी प्रांत इदलीब में सैनिकों ने अरीहा पर गोलाबारी की और मशीन गनों से गोलीबारी की, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए हैं। इस निगरानी संस्था के मुताबिक आज मारे गए लोगों में 13 नागरिक और एक विद्रोही शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 21:47