सीरिया में सेना मुख्यालय में विस्फोट

सीरिया में सेना मुख्यालय में विस्फोट

दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित सेना मुख्यालय में बुधवार सुबह दो बम विस्फोट हुए। विस्फोट के बाद इमारत की दो मंजिलें आग की लपटों की चपेट में आ गईं। सरकार ने किसी के हताहत होने से इंकार किया है, हालांकि विद्रोहियों ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कम से कम 25 लोगों के मारे जाने का दावा किया।

अल जजीरा ने सूचना मंत्री ओमरान अल-जूबी के हवाले से बताया कि कड़ी सुरक्षा वाले इलाके उमयाद स्क्वॉयर जिले में स्थित सुबह सात बजे से पहले दो देसी बमों से विस्फोट हुआ, जिनमें से एक इमारत के अंदर रखा गया था। फ्री सीरियन आर्मी (एफएसए) के प्रवक्ता घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए। यद्यपि जूबी ने किसी के हताहत होने से इंकार किया और कहा कि केवल सम्पत्ति की क्षति हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 16:47

comments powered by Disqus