सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ ईरान की चेतावनी

सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ ईरान की चेतावनी

तेहरान : ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास अराकची ने मंगलवार को एक बार फिर कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप की कोई इजाजत नहीं दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अराकची ने कहा कि हमारा क्षेत्र बहुत संवेदनशील है और यहां शांति अन्य किसी भी चीज से अधिक जरूरी है। इसलिए समस्या के राजनीतिक हल की जरूरत है। ईरान ने सोमवार को सीरिया में किसी भी सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी थी।

अराकची ने कहा कि यह निश्चित है कि सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप उसकी सीमाओं से पार जाएगा और पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लेगा। ईरान ने सीरिया के सशस्त्र विद्रोहियों को रसायनिक हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है, उधर अमेरिका इसके लिए सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव के हाल के ईरान दौरे के बारे में पूछे जाने पर अराकची ने कहा कि जेफ्री फेल्टमैन के दौरे का उद्देश्य मध्य एशिया विशेषकर सीरिया के हालात के बारे में चर्चा करना था। ईरान इस क्षेत्र में सीरियाई सरकार का प्रमुख सहयोगी है और लेबनान के शिया हिजबुल्ला समूह को सीरिया की सरकारी सेनाओं के साथ लड़ने को प्रेरित करता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 19:52

comments powered by Disqus