Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 13:43
मास्को :रूस ने कहा है कि उनका देश बाहरी खतरे से निपटने के लिये सीरिया को हथियार मुहैया करा रहा है लेकिन उसका इरादा राष्ट्रपति बशर असद की रक्षा के लिये सैन्य बल का इस्तेमाल करना नहीं है।
रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने बुधवार को कहा कि रूस ऐसा कोई हथियार सीरिया को मुहैया नहीं करा रहा है जिसका इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों के खिलाफ किया जा सके। उन्होंने सांसदों से कहा कि सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप रूस के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ होगा।
रूस सीरिया का प्रमुख मित्र है और असद शासन के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का विरोध करता रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 19:13