Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 23:23
बेरूत : सीरियाई सैनिकों द्वारा आज उत्तरी नगर अलेप्पो सहित देश में विभिन्न स्थानों पर बमबारी किए जाने के बीच हिंसा एवं झड़पों में 28 लोगों की मौत हो गई। सीरियन आर्बजर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने बताया कि अलेप्पो में गोलीबारी के कारण कई घर नष्ट हो गए। यह क्षेत्र सीरियाई बलों का गढ़ माना जाता है और विद्रोही इसे अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे हैं।
ब्रिटेन स्थित इस वाचडॉग ने बताया कि गोलीबारी के कारण बुस्तान अल बाशा में जलापूर्ति बाधित हो गयी। नगरवासियों ने बताया कि शहर में पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है। उधर, होम्स में दो बम विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी हिंसा हुयी जिसमें लोगों के हताहत होने की खबर है। वाचडॉग के निदेशक रामी अब्दल रहमान ने बताया कि एक सितंबर से अब तक कम से कम 1267 लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 23:23