Last Updated: Friday, March 23, 2012, 03:34
बेरूत: सीरिया में हिंसा की ताजा घटनाओं में कम से कम 62 लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में आधे से अधिक सामान्य नागरिक हैं।
मानवाधिकार पर निगरानी रखने वाली संस्था सीरियन अब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मध्य हामा और होम्स प्रांत के अलावा उत्तर-पश्चिम में इडलिब प्रांत तथा दक्षिण में डारा में हुए सैनिक कार्रवाई में 35 नागरिकों की मौत हो गयी है।
ब्रिटेन स्थित अब्जर्वेटरी ने बताया कि हिंसा के दौरान 18 सैनिक भी मारे गये हैं। संस्था के मुताबिक, सबसे अधिक लोगों की मौत इडलिब प्रांत में हुयी। यहां पर सरकारी सैनिकों ने 17 नागरिकों की हत्या कर दी जिसमें से दस तुर्की की सीमा की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे।
सीरिया में शासन के खिलाफ विद्रोह के कारण होम्स प्रांत में सरकारी सैनिकों ने 12 नागरिकों की हत्या कर दी जबकि हामा में पांच और डारा में एक नागरिक मारे गये। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सीरिया में युद्ध विराम के आह्वान के बावजूद इस प्रकार की हिंसक घटनाएं जारी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 09:04