Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 18:28
इस्तांबुल : सीरिया मुद्दे पर आयोजित एक प्रमुख सम्मेलन में मांग की गई कि संयुक्त राष्ट्र को सीरिया में हिंसा बंद करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। इस बीच सीरिया में हिंसा दो और लोगों की मौत हो गई। अरब लीग के प्रमुख नाबिल अल अरबी ने ‘फ्रेंड्स ऑफ सीरिया’ नामक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी देशों का आह्वान किया कि वे ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मांग करें कि कि वह सीरिया में हिंसा रोकने के लिए एक बाध्यकारी निर्णय करे।
मजे की बात है कि संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के सीरिया मामले के विशेष दूत कोफी अन्नान ने इस सम्मेलन में हिस्सा लेने से परहेज किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दो स्थायी सदस्य देश रूस और चीन ने भी इसमें शामिल नहीं लिया। इस बीच सीरिया सरकार ने कहा कि उसकी अपनी सैनिकों को लौटाने की तत्काल उसकी कोई योजना नहीं है।
सम्मेलन के मेजबान तुर्की का कहना था कि यदि संयुक्त राष्ट्र कार्रवाई करने में असफल रहता है तो विश्व के पास सीरियाई लोगों के हथियार उठाने को मान्यता देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तयिप इर्दोगन ने सम्मेलन का उद्घाटन करने हुए कहा, यदि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कोई जिम्मेदारी लेने से बचता है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास सीरियाई लोगों के आत्मरक्षा के अधिकार को स्वीकार करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 23:58