Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 06:16
दमिश्क : निरीक्षकों का कहना है कि इदलिब प्रांत के होम्स शहर और एक गांव में धावा बोल कर सीरियाई बलों ने करीब 100 नागरिकों को कथित तौर पर मार डाला। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने मानवीय सहायता के लिए रेडक्रॉस के प्रस्तावित संघर्ष विराम के प्रति समर्थन जताया है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब के अब्दिता गांव में कल कम से कम 33 लोग मारे गए। अन्य 31 लोग होम्स प्रांत में मारे गए। इनमें 21 व्यक्ति होम्स शहर के बाबा अम्र को निशाना बना कर की गई गोलाबारी में मारे गए। खालदियेह और करम अल जयतौन जिलों में भी हिंसा हुई।
कार्यकर्ताओं ने बाबा अम्र में रह रही महिलाओं और बच्चों को होम्स शहर से जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में सैनिक इस अशांत शहर में भेजे गए। कार्यकर्ताओं ने यहां और हिंसा होने की आशंका जताई है।
‘जनरल कमीशन ऑफ द सीरियन रिवोल्यूशन’ के होम्स स्थित कार्यकर्ता हादी अब्दुल्ला ने बताया कि बड़ी संख्या में सैनिक होम्स की ओर बढ़ रहे हैं। उसने कहा, ‘हमने देखा कि सुबह केवल दो घंटे में बाबा अम्र में कम से कम 150 गोले दागे गए।’ एक अन्य कार्यकर्ता उमर शकेर ने कहा कि आसपास के इलाकों में न बिजली है और न ईंधन है। पानी की टंकियों पर भी हमला किया गया और स्थिति इतनी बुरी है कि कल्पना भी नहीं की जा सकती।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 15:47