सीरिया में हिंसा, 100 से अधिक की मौत - Zee News हिंदी

सीरिया में हिंसा, 100 से अधिक की मौत

दमिश्क : सीरिया में शनिवार को हिंसा की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की। मृतकों में 74 नागरिक हैं।

 

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने सीरियाई सेना द्वारा कार्रवाई जारी रखे जाने की निंदा की थी। लेकिन इसके बाद भी देश में हिंसा में कमी नहीं आयी। ब्रिटिश निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया, ‘लाटमना शहर में बमबारी और गोलीबारी में 40 लोग मारे गए हैं।’ निगरानी संस्था ने कहा कि तिबेत अल इमाम, हामा और पड़ोसी प्रांत होम्स में भी कई नागरिक मारे गए हैं। हिंसा में 16 विद्रोही और सुरक्षा बलों के 17 सदस्य भी मारे गए हैं।

 

निगरानी संस्था ने कहा है कि राष्ट्रपति बशर अल असद के बलों ने लाटमना पर रात के वक्त धावा बोला और बागी ‘फ्री सीरियन आर्मी’ के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। इससे पहले देश भर में गुरुवार को 77 लोग और शुक्रवार को 35 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 7, 2012, 22:59

comments powered by Disqus