सीरिया में 100 से अधिक लोगों की हत्या

सीरिया में 100 से अधिक लोगों की हत्या

दमिश्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया के शहर अल-हेफा में संयुक्त राष्ट्र को प्रवेश देने की मांग की है। यहां पर सरकारी हेलीकॉप्टर ने विद्रोहियों के मजबूत गढ पर हमला किया है जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गये हैं।

राजनीतिक मोर्च पर, सीरिया के निर्वासित नव निर्वाचित विपक्षी नेता ने राष्ट्रपति बशर अल असद से यमन में संयुक्त राष्ट्र समर्थित पर्वितन आधार योजना के तहत अपने सहायक को सत्ता सौंप देने की अपील की है।
मानवाधिकार के सीरिया कार्यालय ने बताया कि कल पूरे देश में हुए हिंसा में कम से कम 106 लोगों की मौत हो गयी जिसमें 77 नागरिक और 23 सीरियाई सैनिक शामिल हैं।

सीरिया में प्रतिदिन मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। ब्रिटेन स्थित सीरिया कार्यालय के मुताबिक, पिछले साल मार्च में शासन विरोधी विद्रोह शुरू होने के बाद 14,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान ने एक बयान में कहा कि होम्स के खिलाफ सरकार के ‘सघन सैन्य अभियानों’ और अन्य शहरों पर हेलीकॉप्टरों से गोलीबारी करने से बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 14:41

comments powered by Disqus