सीरिया में 1300 लोगों की मौत; यूएनएसएसी ने की आपात बैठक । 1,300 killed in Syria; UNSC holds emergency meeting

सीरिया में 1300 लोगों की मौत; यूएनएसएसी ने की आपात बैठक

सीरिया में 1300 लोगों की मौत; यूएनएसएसी ने की आपात बैठक ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

न्‍यूयार्क : सीरिया में दमिश्क के निकट विद्रोहियों पर हमला करने के लिए रासायनिक हथियारों के प्रयोग में कथित तौर पर 1300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की घटना का संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएसएसी) ने गुरुवार को संज्ञान लिया है। इस मसले पर एक आपात बैठक की गई।

यूएनएसएसी ने कहा कि दमिश्‍क में हुए रासायनिक हथियारों के हमले की पड़ताल एवं इसे स्‍पष्‍ट करना जरूरी है। सीरिया में यूएन के एक जांचकर्ता ने इस घटना की जांच की मांग की है। सीरिया में इस घटना को लेकर सुरक्षा परिषद के सदस्‍यों ने कड़ा संज्ञान लिया है और गहरी चिंता जताई है। परिषद की एक आपात बैठक के बाद यूएन में अर्जेंटीना के राजदूत मारिया क्रिस्टिीना पार्सेवल ने मीडिया से बातचीत में यूएन के रुख से अवगत कराया।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने दमिश्क के बाहरी इलाके में कथित रूप से किए गए रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की खबर पर हैरानी जाहिर की है। संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की खबर पर हैरानी प्रकट करते हुए बुधवार को यह दोहराया कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी तरफ से रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी कानून का उल्लंघन होगा।

गौर हो कि सीरिया के मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया है कि सेना ने बुधवार को दमिश्क के निकट विद्रोहियों पर हमला करने के लिए रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया और इस ‘नरसंहार’ में 1,300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे जा रहे वीडियो में चिकित्सक एक बच्चे का इलाज करते दिख रहे हैं जिसका दम घुट रहा है। हालांकि वीडियो की सत्यता की अभी तक जांच नहीं की जा सकी है। अन्य फुटेज में कई लोग जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। उनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। कुछ सफेद कपड़ों से ढ़के हुए हैं।

रासायनिक हथियारों के कथित प्रयोग का तत्काल सत्यापन नहीं हो सका है। दमिश्क लगातार संयुक्त राष्ट्र के समक्ष रासायनिय हथियारों के प्रयोग से इनकार करता रहा है। उसका कहना है कि यह संयुक्त राष्ट्र के मिशन को रोकने की कोशिश है। कार्यकर्ताओं के एक नेटवर्क लोकल कोऑर्डिनेशन कमेटी (एलसीसी) ने सरकार की ओर से विषली गैस के प्रयोग से सैकड़ों लोगों के मारे जाने की बात कही है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि उनका देश रासायनिक हथियारों के प्रयोग के मामले को सुरक्षा परिषद् में उठाएगा।

First Published: Thursday, August 22, 2013, 12:07

comments powered by Disqus