Last Updated: Monday, December 19, 2011, 03:48
बेरूत: सीरिया में विद्रोहियों और सैनिकों के बीच झड़प में कम से कम 14 नागरिक और छह सैनिक मारे गए।
ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स ने बताया कि होम्स प्रांत कुसैर शहर में झड़प हुई। होम्स बीते कई महीनों से विरोध प्रदर्शन का केंद्र रहा है।
एक विद्रोही अधिकारी ने बताया कि कुसैर शहर में झड़प में मारे गए छह सैनिकों में एक अधिकारी भी शामिल है।
मानवाधिकार संगठन ने कहा, ‘तीन बख्तरबंद वाहन बर्बाद कर दिए गए और उनके अंदर मौजूद सैनिक घायल हो गए और मारे गए।’ (
एजेंसी)
First Published: Monday, December 19, 2011, 09:18