Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 18:10
दमिश्क : सीरिया ने सत्ता विरोधी प्रदर्शनों में शामिल 755 लोगों को गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया। सरकारी टेलीविजन पर जारी किए गए एक समाचार फ्लैश में कहा गया, सीरिया में हाल की घटनाओं में शामिल होने वाले उन साढ़े सात सौ लोगों को रिहा कर दिया गया है,
जिन्होंने सीरियाई नागरिकों की हत्या नहीं की है। देश में जारी संकट के हल के लिए पिछले महीने मंजूर की गई अरब लीग की रूपरेखा के तहत कैदियों को रिहा करना एक मुख्य शर्त है।
संयुक्त राष्ट्र और अधिकार समूहों के अनुमान के अनुसार मार्च में सत्ता विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद से कई हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पांच हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 08:05