Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 00:24

दमिश्क : विद्रोहियों की पकड़ वाले शहर अल-बाब में वायुसेना के एक विमान ने सोमवार को एक इमारत पर बमबारी की। इस हमले में 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। राजधानी दमिश्क के ईसाई बहुल इलाके में आत्मघाती कार बम हमला हुआ। इस बीच विद्रोहियों ने हथियार और हस्तक्षेप की मांग की है।
अरब देशों ने नागरिकों के खिलाफ भारी हथियारों का इस्तेमाल करने पर सीरियाई शासन की निंदा की है।
सीरिया में ये हिंसा उस समय हुई जब अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास समिति (आईसीआरसी) के नए प्रमुख पीटर मौरेर सोमवार को सीरिया के तीन दिनों के दौरे पर राजधानी दमिश्क पहुंचे।
उधर, सीरिया मामले पर संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के नए शांति दूत लखदर ब्राह्मी का कहना है कि उनका अभियान ‘लगभग असंभव’ है।
ब्रिटेन आधारित सीरिया ह्यूमन राइट्स आब्जरवेटरी का कहना है कि देश में सिर्फ अगस्त महीने में पांच हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और आज के हमले में कम से कम 10 पुरुष, छह महिलायें और दो बच्चे मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 00:24