Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 09:02

दमिश्क : एक सरकार विरोधी संगठन का दावा है कि बुधवार को अलेप्पो प्रांत में हुए नरसंहार में सीरियाई सेना ने कम से कम 115 लोगों को मार गिराया है।
समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक सरकार विरोधी 14 समूहों के मुख्य संगठन सीरियन लोकल कोऑर्डिनेशन कमेटीज का कहना है कि मारे गए लोगों में 25 बच्चे शामिल हैं।
सीरिया में 18 महीने पहले शुरू हुए संघर्ष के बाद से अगस्त में गृह युद्ध के दौरान यहां सबसे ज्यादा करीब 5,000 लोग मारे गए। मार्च 2011 में शुरू हुए संघर्ष में अब तक 26,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 09:01