सीरिया से अरब लीग की अपील खारिज - Zee News हिंदी

सीरिया से अरब लीग की अपील खारिज

 

दमिश्क: सीरिया ने राष्ट्रपति बशर अल असद से अपने सहायक को सत्ता सौंपने और राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने की अरब लीग की योजना को मंगलवार को खारिज कर दिया और इसे साथ ही अंदरूनी मामलों में घोर हस्तक्षेप करार दिया।

 

सरकारी टेलीविजन ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, सीरिया अरब लीग की योजना को खारिज करता है और साथ ही इसे राष्ट्रीय संप्रभुत्तता पर हमला तथा अंदरूनी मामलों में घोर हस्तक्षेप करार देता है। अरब लीग ने कल संयुक्त राष्ट्र से सीरिया में संकट के समाधान के लिए एक नयी योजना को समर्थन देने को कहा था जिसमें असद से अपने सहायक को सत्ता सौंपने और दो माह के भीतर राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन की बात कही गयी थी।

 

कल कतर के प्रधानमंत्री शेख हमद बिन जासिम अल थानी द्वारा पढ़े गए बयान के अनुसार, असाद को राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन के लिए अपनी शक्तियां उप राष्ट्रपति को सौंप देनी चाहिए। अपने सीरियाई पर्यवेक्षकों के भविष्य का फैसला करने के लिए अरब लीग के विदेश मंत्रियों की काहिरा में हुई बैठक के बाद यह बयान आया।   (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 16:53

comments powered by Disqus