Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 03:40
बेरूत: सीरिया के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा में 25 लोग मारे गये । संघर्ष की अधिकांश घटनाएं सेना और तेजी से बढ़ते सेना के बागियों के बीच हुई ।
बागी सैनिक राष्ट्रपति बशर असद के तानाशाही शासन को खत्म करने के लिये प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ मिल गये हैं ।
असद सरकार के खिलाफ विरोध मध्य मार्च में शांतिपूर्ण विद्रोह प्रदर्शनों के साथ शुरू हुआ था जो एक खूनी संघर्ष में बदल गया है ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 18:23