Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 00:33

दमिश्क : सीरिया में विभिन्न इलाकों में 70 से अधिक लोग मारे गए हैं। मानवाधिकार मामलों के सीरियाई निरीक्षक ने बताया कि 25 बच्चों समेत 90 से अधिक नागरिक सिर्फ होम्स प्रांत के होउला कस्बे में हुई सेना की गोलीबारी में मारे गए।
उधर, हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और देश के सबसे बड़े दूसरे शहर ऐलिप्पो में टैंकों को तैनात करना पड़ा। देश में यह ताजा हिंसा ऐसे समय में भड़की है जब संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के सीरिया मामलों के दूत कोफी अन्नान दमिश्क वापसी की योजनाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं। उनकी मध्यस्थता में देश में पिछले महीने युद्ध विराम हुआ था। हालांकि इस युद्ध विराम का कई बार उल्लंघन हो चुका है।
जिनिवा में राजनयिकों ने कहा कि पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव अगले सप्ताह की शुरूआत में सीरिया की राजधानी का दौरा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 00:33