सुनीता विलियम्स ने एब्सेंटी बैलेट से किया वोट

सुनीता विलियम्स ने एब्सेंटी बैलेट से किया वोट

ह्यूस्टन : शून्य गुरूत्वाकर्षण में अंतरिक्ष में घूम रहीं भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अनुपस्थिति मतपत्र के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान किया।

सुनीता ने फ्लाइट इंजीनियर केविन फोर्ड के साथ जुलाई में ही अपना वोट डाल दिया था जिस समय वे रूस में बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से सोयूज अंतरिक्ष यान में सवार होने की तैयारी कर रहे थे ।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के एक्सपीडिशन 33 के चालक दल के अन्य चार सदस्य गैर अमेरिकी हैं । इनमें तीन रूसी और एक जापानी अंतरिक्ष यात्री है ।

सालों से आईएसएस पर रहने वाले अंतरिक्ष यात्री ईमेल के जरिए राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डालते आए हैं । इसके लिए ह्यूस्टन में नासा के जानसन स्पेस सेंटर पर मिशन कंट्रोल द्वारा अंतरिक्षयात्रियों को डिजीटल मतपत्र उपलब्ध कराया जाता रहा है ।

डिजीटल मतपत्र का प्रावधान 1997 में टेक्सास राज्य में पारित एक विधेयक के जरिए किया गया था । अधिकतर नासा अंतरिक्षयात्री टेक्सास में ही रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 08:50

comments powered by Disqus