सैन्य संबंधों में पारदर्शिता बढ़ाए चीन : हिलेरी - Zee News हिंदी

सैन्य संबंधों में पारदर्शिता बढ़ाए चीन : हिलेरी



वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बड़े पैमाने पर आधुनिकीकरण किए जाने को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच कहा है कि चीन को इसमें पारदर्शिता बढ़ाने और दोनों देशों के सैन्य संबंधों में गलत अनुमान लगाने के जोखिम कम करने के लिए अमेरिका उस पर दबाव डाल रहा है।

 

हिलेरी ने प्रख्यात फॉरेन पॉलिसी पत्रिका के हालिया अंक में ‘अमेरिका की प्रशांत सदी’ आलेख में कहा है, पिछले ढाई साल से मेरी एक शीर्ष प्राथमिकता साझा हित के क्षेत्रों की तलाश करना और उसका विस्तार करना है, ताकि पारस्परिक विश्वास कायम करने के लिए चीन के साथ काम किया जा सके तथा वैश्विक समस्या के समाधान में चीन की सक्रिय भूमिका को प्रोत्साहित किया जा सके।

 

उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि प्रशांत महासागर के दोनों ओर आशंकाएं और भ्रांतियां हैं। हमारे देश में कुछ लोग चीन की प्रगति को अमेरिका के लिए खतरे के तौर पर देखते हैं जबकि चीन इस बात को लेकर चिंतित है कि अमेरिका चीन की वृद्धि को रोकना चाहता है। अमेरिका सैन्य संबंधों में पारदर्शिता बढ़ाने और गलत अनुमान लगाने का जोखिम कम करने पर भी काम कर रहा है।
उन्होंने कहा, अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चीन द्वारा अपनी सेना का आधुनिकीकरण करने और सेना का विस्तार करते हुए देखा है। हमने उसके इरादों पर स्पष्टीकरण मांगा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 22:38

comments powered by Disqus