Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 04:54
मोगादीशु : संयुक्त राष्ट्र ने सोमालिया की राजधानी में 17 साल के बाद अपना स्थायी कार्यालय एक बार फिर से खोला है।
सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि ऑगस्टिन माहिगा ने कहा, ‘मोगादीशु में होने की वजह से हम परिवर्तनकारी संघीय संस्थानों (ट्रांजीशनल फेडरल इन्स्टीट्यूशन्स), संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों, यहां पहले से मौजूद गैर सरकारी संगठनों, समाज और आम सोमाली नागरिकों के साथ ज्यादा करीब से काम कर सकते हैं।’ विश्व संस्था के महासचिव बान की मून ने जब दिसंबर में अचानक मोगादीशु का दौरा किया था तब उन्होंने वहां संयुक्त राष्ट्र की वापसी की घोषणा भी की थी।
संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देश कोशिश कर रहे हैं कि सोमालिया की कमजोर और मतभेदों की शिकार परिवर्तनकारी सरकार देश पर अपनी पकड़ मजबूत करे। यह सरकार इस्लामी उग्रवादियों से भी निपट रही है।
देश में शांति बहाली के लिए तैनात अफ्रीकी संघ के कई शांति सैनिक हालिया वर्षों में शेबाब समूह के खिलाफ लड़ाई के दौरान मारे गए हैं। इससे पहले मोगादीशु में काम कर रहे संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि ने 1995 में देश छोड़ दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 10:24