Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 15:07

काहिरा : मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक जेल स्थित अस्पताल में एक स्नानागार में फिसल गए, जिसके कारण उन्हें सिर में चोट आई है। मुबारक, प्रदर्शनकारियों की हत्या का आदेश देने के लिए दोषी ठहराने के बाद फिलहाल आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
जेल विभाग के एक सुरक्षा सूत्र ने समाचार एजेंसी एमईएनए को बताया कि शनिवार को काहिरा के तोरा कारागार में हुई इस दुर्घटना में 84 वर्षीय मुबारक को सिर में चोट आई है।
चिकित्सकीय जांच से पता चला है कि मुबारक को सीने में भी कुछ खरोंच लगी हैं, लेकिन कोई हड्डी नहीं टूटी है।
ज्ञात हो कि मुबारक पिछले वर्ष देश में अशांति के दौरान लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों की हत्या में अपनी भूमिका के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। इस अशांति के कारण उन्हें तीन दशकों के शासन के बाद फरवरी 2011 में सत्ता छोड़नी पड़ी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 15:07