Last Updated: Monday, March 18, 2013, 20:09
बीजिंग : चीन दुनिया के शीर्ष पांच हथियार निर्यातक देशों की सूची में शामिल हो गया है तो भारत खरीदारों में अपनी श्रेष्ठता स्थापित किए हुए है।
स्वीडन स्थित थिंक टैंक ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (सिप्री) ने हथियारों की खरीद-ब्रिकी को लेकर नया ब्यौरा पेश किया है। इसके अनुसार चीन ने शीर्ष पांच हथियार निर्यातकों की सूची से ब्रिटेन को बाहर कर दिया है।
इसने कहा कि साल 2003-2007 और 2008-2012 के दौरान बड़े पारंपरिक हथियारों के अंतरराष्ट्रीय हस्तांतरण में 17 फीसदी का इजाफा हुआ।
थिंक टैंक का कहना है कि साल 2008-2012 के दौरान अमेरिका बड़े पारंपरिक हथियारों का सबसे बड़ा निर्यातक रहा। वैश्विक निर्यात में उसकी हिस्सेदारी 30 फीसदी रही।
इसी तरह 26 फीसदी के साथ रूस दूसरे, सात फीसदी के साथ जर्मनी तीसरे, छह फीसदी के साथ फ्रांस चौथे और पांच फीसदी हिस्सेदारी के साथ चीन पांचवें स्थान पर रहा। 1950 के बाद यह पहला मौका है जब ब्रिटेन शीर्ष पांच में अपना स्थान नहीं बना पाया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 20:09