Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 18:13

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया जहां 15 अप्रैल को अपने संस्थापक के जन्मदिन की तैयारियों में जुटा है, वहीं दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री का कहना है कि वह इस मौके पर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन कर सकता है और ऐसे में उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल लॉन्च की संभावना ‘उल्लेखनीय रूप से अधिक’ है।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री युन ब्युंग-से ने सोल में सांसदों से कहा कि जिस मिसाइल का परीक्षण हो सकता है वह 3,500 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली मुसुदान मिसाइल हो सकती है, जो जापान तक के लक्ष्यों को भेद सकती है।
इससे पहले, दक्षिण कोरिायाई विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा था कि मिसाइल की तैयारी पूरी हो चुकी प्रतीत होती है और इसका प्रक्षेपण किसी भी समय किया जा सकता है।
बहरहाल, उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने अभी तक मिसाइल प्रक्षेपण की योजना की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन उसने विदेशी राजनयिकों से कहा है कि वह आज से उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं कर सकता है।
साथ ही, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया में पर्यटकों से कहा है कि वह अपनी सुरक्षा कर लें। यह चेतावनी थी कि परमाणु युद्ध हो सकता है।
इन सब के बावजूद प्योंगयांग की सड़कों पर कहीं भी युद्ध की तैयारी का आभास नहीं होता है। देश की इस सबसे बड़ी छुट्टी के अवसर पर लोग शहर को सवारने में जुटे हैं। सेना के जवान निर्माण कार्य में जुटे हैं, माली बगीचों में पेड़-पौधों की सेवा में जुटे हैं और बच्चे हंसी खुशी स्कूल से बाहर निकल रहे हैं। युद्ध की धमकियों के बावजूद, प्योंगयांग में लोगों की जिंदगी सामान्य ढंग से ही चलती दिख रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 18:13