Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 04:21
तेहरान : ईरानी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को सभी प्रकार के आतंकवादी हमलों की निंदा की। साथ ही ईरान ने भारत व जार्जिया में इजरायली दूतावासों पर हुए हमलों के आरोपों से इंकार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अल-अलाम टेलीविजन के हवाले से बताया कि हमलों के आरोप को खारिज करते हुए ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रमिन मेहमानपरस्त ने कहा कि ईरान इजरायल के यहूदी शासन द्वारा लगाए गए आरोपों से इंकार करता है। मेहमानपरस्त ने कहा, 'ईरान सभी प्रकार के आतंकवादी हमलों की निंदा करता है।'
सोमवार दोपहर भारतीय राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास की कार पर बम हमला हुआ था। जिसमें दूतावास के एक कर्मचारी की पत्नी व तीन भारतीय घायल हुए थे। इसी दिन जार्जिया की राजधानी तबीलिसी में भी इजरायली दूतावास पर एक बम हमले की साजिश का पता लगाया गया। दूतावास के एक कर्मचारी ने एक कार से लगे विस्फोटक उपकरण को देख लिया, जिसके बाद उसे निष्क्रिय कर दिया गया। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान व लेबनान के शिया सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह को हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 09:54