Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 20:08

न्यूयॉर्क : अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन सिर में चोट लगने के बाद खून के थक्के जमने का इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क के अस्पताल में भर्ती हैं । उनकी बेटी चेल्सिया ने अपनी मां के पास से ट्विटर पर डॉक्टरों और लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।
पैंसठ वर्षीय हिलेरी को रविवार को न्यूयार्क के प्रेस्बाइटेरियन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनके सिर में खून के थक्के जमे होने का पता लगाया। उनके सिर की शिराओं में जमे रक्त के थक्के को घुलाने के लिए उन्हें खून पतला करने वाली दवाएं दी जा रही हैं। हिलेरी पिछले महीने निर्जलीकरण के कारण बेहोश होकर गिर गई थीं जिससे उनके सिर में चोट लगी थी । ये थक्के उन्हीं चोटों के कारण जमे हैं ।
रविवार को रूटीन एमआरआई के बाद नियमित जांच के दौरान स्कैन करने पर पता चला कि उनके सिर में दाहिनी ओर खून का एक थक्का बना हुआ है।
चेल्सिया ने ट्वीट किया है, ‘‘मेरी मां के लिए शुभकामनाएं भेजने पर सभी का धन्यवाद। मैं उनके सभी चिकित्सकों की आभारी हूं । वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगी।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘सभी को नव-वर्ष 2013 की शुभकामनाएं । परिवार के साथ नए साल की शुरूआत करना बहुत अच्छा है।’’ अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक हिलेरी के पति व पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पिछले 48 घंटों में कई बार घर से अस्पताल का चक्कर लगाते हुए देखे जा सकते हैं। कल डॉक्टरों ने एक बयान में कहा था कि यह किसी आघात या तंत्रिका संबंधी समस्या का नतीजा नहीं है।
माउंट कायस्को मेडिकल ग्रुप की डॉ लीजा बारडैक और जॉर्ज वॉशिंगटन विश्वविद्यालाय के डॉ जीजी एल-बायौमी ने एक बयान में कहा, इलाज का असर हो रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 20:08