हिलेरी ने किया सीरिया में सत्ता हस्तांतरण का आह्वान

हिलेरी ने किया सीरिया में सत्ता हस्तांतरण का आह्वान

इस्तांबुल : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया में राष्ट्रपति बशर-अल-असद के हाथों से सत्ता के पूर्ण हस्तांतरण का आह्वान करते हुए गुरुवार को दमिश्क से सम्बंधित एक नीति पेश की।

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 16 क्षेत्रीय एवं यूरोपीय शक्तियों के नेताओं से हिलेरी की मुलाकात के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी। अधिकारी बताया, हम सीरियाई लोगों के भरोसे को नहीं तोड़ सकते जो वास्तविक बदलाव चाहते हैं।

अधिकारी के अनुसार हिलेरी ने कहा, जिन आवश्यक तत्वों एवं सिद्धांतों में हम विश्वास करते हैं, उन्हें असद के हाथों से सत्ता के पूर्ण हस्तांतरण सहित असद के बाद परिवर्तन नीति को दिशा निर्देशित करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 23:47

comments powered by Disqus