हुस्नी मुबारक की आज फिर होगी पेशी - Zee News हिंदी

हुस्नी मुबारक की आज फिर होगी पेशी

काहिरा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ मुकदमे में सोमवार को प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज हो सकते हैं. मुबारक पर प्रदर्शनकारियों की हत्या में शामिल होने का आरोप है.

मुबारक के साथ उनके दोनों पुत्र गमाल और आला, पूर्व गृह मंत्री हबीब अल-एदली और छह आला अधिकारी भी अदालत के सामने पेश होंगे. मुबारक इसके पहले भी दो बार अदालत के सामने पेश हो चुके हैं. इन पेशियों का टीवी पर प्रसारण हुआ था, जिनमें 83 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को एक स्ट्रेचर पर अदालत में लाते हुआ दिखाया गया था.

न्यायाधीश के आदेश के बाद अब आगे की पेशियों का टीवी पर प्रसारण नहीं किया जाएगा. पेशी के आज के सत्र में प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जाने की संभावना है. इस मामले में 400 से भी ज्यादा प्रत्यक्षदर्शी हैं, जिसके चलते इस मामले के अगले साल तक चलने की संभावना है.

मुबारक और अन्य पर मुख्य आरोप जनवरी की क्रांति के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की जानबूझकर हत्या करना है. इसके अलावा इन सभी पर भ्रष्टाचार के भी आरोप हैं. पेट के कैंसर से पीड़ित मुबारक को शर्म अल-शेख से काहिरा के पास के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.

First Published: Monday, September 5, 2011, 10:22

comments powered by Disqus