Last Updated: Friday, June 14, 2013, 10:26
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने 26/11 हमलों के दोषी डेविड कोलमेन हेडली और अफगानी-अमेरिकी नाजिबुल्लाह जैज़ी की गिरफ्तारी और उनके आतंकी हमलों की कई योजनाएं रोक देने को खुफिया साइबर जासूसी की योजना की ‘सफलता की कहानियों’ के रूप में दर्ज किया है। यह खुफिया साइबर जासूसी अमेरिका द्वारा विदेशी आतंकियों पर नजर रखने के लिए की गई थी।
व्हाइट हाउस ने ऐसे कार्यक्रम को अपना समर्थन जारी रखते हुए तर्क दिया है कि इसके जरिए अमेरिका और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में आतंकी योजनाएं विफल की जा सकी हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं को बताया, ‘एफबीआई और एनएसए समेत अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने हेडली के अलकायदा के साथ-साथ किसी अन्य विदेशी या घरेलू आतंकी संबंधों का पता लगाने के लिए एकसाथ मिलकर काम किया।’
उन्होंने कहा, ‘जैज़ी जब आतंकी हमले की योजना बनाने के लिए षडयंत्रकारियों से मिलने के लिए न्यूयॉर्क आया तो एफबीआई ने खोज निकाला। जैज़ी और उसके साथी षडयंत्रकारी गिरफ्तार कर लिए गए। अभियोग के दौरान जैज़ी को न्यूयॉर्क शहर की सबवे व्यवस्था में बम लगाने का षडयंत्र रचने का दोषी पाया गया।’ इस विस्फोट की योजना को अमेरिकी धरती पर सितंबर हमले के बाद से अब तक का सबसे भयावह आतंकी हमला माना गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 10:26