Last Updated: Friday, January 25, 2013, 16:45
अमेरिका की एक अदालत ने मुंबई आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक और लश्कर-ए-तोएबा के आतंकवादी डेविड हेडली को 35 साल की सजा सुनाई। हेडली को सजा के इस फैसले के बाद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि यदि हेडली के खिलाफ यहां ट्रायल होता तो भारत हेडली के लिए `और ज्यादा` सजा दिए जाने का पक्ष रखता और इसे दिलवाना चाहता।