113 देशों ने यौन हिंसा रोकने के लिए घोषणापत्र पर किए हस्ताक्षर

113 देशों ने यौन हिंसा रोकने के लिए घोषणापत्र पर किए हस्ताक्षर

संयुक्त राष्ट्र : 113 देशों के मंत्रियों ने संघर्ष के दौरान यौन हिंसा समाप्त करने के वास्ते नयी कार्रवाई का संकल्प लेते हुए एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि घोषणापत्र शांति समझौतों में यौन हिंसा के लिए आम माफी पर रोक लगाता है और यह संदिग्धों को विश्व में कहीं से भी पकड़े जाने की इजाजत देता है। इसमें वर्ष 2014 में एक नयी अंतरराष्ट्रीय संधि स्वीकार करने का भी संकल्प है ताकि अदालत में टिकने वाले सबूत एकत्रित किये जा सकें।

कल महासभा बैठक के इतर आयोजित बैठक की सह मेजबानी करने वाले हेग ने घोषणापत्र को युद्ध के समय भयावह अपराधों को अंजाम देने वालों को दंड से मुक्ति समाप्त करने की ओर एक मील का पत्थर बताया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 17:57

comments powered by Disqus