Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 07:23
काहिरा : मिस्र की सेना 24 मई को पहले दौर के मतदान के बाद नए राष्ट्रपति को सत्ता सौंपने के लिए तैयार है। मिस्र की सशस्त्र सेनाओं के सेनाध्यक्ष सामी अनान ने यह घोषणा की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि यह तभी होगा जब पहले दौर के मतदान में कोई एक विजेता उभरेगा। उन्होंने कहा कि सैन्य परिषद को राष्ट्रपति चुनावों का इंतजार है।
राष्ट्रपति चुनावों में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं और 23-24 मई को होने वाले मतदान में किसी को भी 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद नहीं है। जून में इस पर फैसला होने की उम्मीद है। काहिरा में बुधवार को रक्षा मंत्रालय के बाहर दंगों के दौरान कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों की मांगों में से एक प्रमुख मांग यह थी कि जल्द से जल्द सत्ता सेना से असैन्य शासन को सौंपी जाए। फरवरी 2011 में राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के अपदस्थ होने के बाद से ही मिस्र की सत्ता सेना के हाथ में है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 12:53