Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 14:39
वाशिंगटन : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित भारतीय मूल के एमी बेरा और तुलसी गैबर्ड इसी सप्ताह शपथ लेंगे।
मूल रूप से पंजाब से जुड़े कैलीफोर्निया स्थित फिजीशियन बेरा तीसरे ऐसे भारतीय हैं जो प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए हैं। दूसरी ओर इराक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गैबर्ड कांग्रेस का चुनाव जीतने वाले पहले हिंदू हैं।
प्रतिनिधि सभा के नेता एरिक कैंटर ने कहा कि तीन जनवरी, 2013 को नए सदस्यों के शपथ लेने के साथ ही 113वीं कांग्रेस शुरू होगी। बेरा और गैमर्ड दोनों का ताल्लुक डेमोकेट्रिक पार्टी से है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 14:39