Last Updated: Tuesday, August 9, 2011, 05:37
अमेरिकी कांग्रेस ने करीब 200 साल पुरानी एक परंपरा ‘पेज’ कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा की है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन अध्यक्ष जॉन बोएनर और सदन में डेमेाक्रेट नेता नैंसी पेलोसी ने कार्यक्रम की अधिक लागत और उन्नत तकनीक को इसके बंद होने की वजह बताई.