9/11: पीड़ितों के शवों के अवशेष कूड़े में डाले - Zee News हिंदी

9/11: पीड़ितों के शवों के अवशेष कूड़े में डाले

 

वाशिंगटन : अमेरिका में 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के बचे खुचे अवशेषों को एक कूड़ाघर में डाल दिया गया था। पेंटागन ने पहली बार इस बात का खुलासा करते हुए एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट से पता चलता है कि कैसे सालों तक अमेरिकी सेना के सर्वाधिक महत्वपूर्ण शवगृह में गोलमाल चलता रहा।

 

ये अवशेष 9/11 को पेंटागन पर हुए हमले और पेनसिलवेनिया के शेंक्सविले में दुर्घटनाग्रस्त अपहृत विमान की चपेट में आए लोगों के थे। एक निष्पक्ष पैनल ने यह रिपोर्ट दी है। डोवर एयरफोर्स बेस के शवगृह की समीक्षा करते हुए कल यह बातें सामने आयी हैं । शवगृह पर आरोप लगाया गया था कि इराक और अफगानिस्तान में मारे गए सैनिकों के शवों से सही तरीके से नहीं निपटा गया।

 

इसी रिपोर्ट में 9/11 के हमलों के पीड़ितों के अवशेषों का भी हल्का सा जिक्र आया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शवगृह की प्रबंधन समस्याओं को किस प्रकार हल किया जाना चाहिए। 9 : 11 के हमलों के पीड़ितों के किसी भी प्रकार के अवशेष अमेरिकियों के लिए काफी मायने रखते हैं और इसी के चलते व्हाइट हाउस ने तुरंत एक बयान जारी कहा कि ऐसी गलतियां ‘भविष्य में कभी नहीं हों, इसके लिए पेंटागन कदम उठा रहा है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 20:35

comments powered by Disqus