Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 07:58
रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा का कहना है कि अलकायदा में अब 11 सितंबर को किए गए हमले जैसे और हमले करने के लिए नेतृत्व और नियंत्रण की क्षमता नहीं है लेकिन अमेरिका को अब भी आंतकवादी संगठन पर नजर रखने तथा उस पर दबाव बनाए रखने की जरूरत है।