Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 12:22
.jpg)
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ष 2001 में हुए आतंकवादी हमले की 12वीं बरसी के मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। गृह सुरक्षा तथा आतंकवाद विरोधी मामलों में राष्ट्रपति की सहायक लीसा मोनाको ने पिछले कई महीनों के दौरान इस बरसी के मद्देनजर सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए कई बैठकें की हैं। इन बैठकों में अरब प्रायद्वीप से उपजती हालिया धमकियों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने यह जानकारी दी।
इन बैठकों में अन्य लोगों के अलावा अमेरिकी रक्ष मंत्री चक हेगल ने भी भाग लिया। इससे पूर्व पेंटागन के विश्वव्यापी सुरक्षा रूख पर उन्हें वरिष्ठ सैन्य योजनाकारों ने ब्रीफ भी किया। पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने कहा कि पिछले एक साल में रक्षा विभाग ने विदेश विभाग के साथ करीबी सहयोग से दुनियाभर में अमेरिकी दूतावासों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में इजाफा किए जाने समेत कई प्रयास किए हैं।
लिटिल ने कहा कि रक्षा विभाग ने यूरोप, अफ्रीका और मध्य एशिया में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर और समुद्र में नवोन्मेषी रक्षा विकल्पों को विकसित किया है और बलों को प्रशिक्षण मुहैया कराया गया है। कार्ने ने कहा कि राष्ट्रीय की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम 9/11 जैसे हमलों को रोकने और दुनियाभर में अमेरिकी नागरिकों तथा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 12:22