9/11 हमले में गवाही देगा पाकिस्तानी - Zee News हिंदी

9/11 हमले में गवाही देगा पाकिस्तानी

 


ग्वांतानामो बे  : अमेरिका पर 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता खालिद शेख मोहम्मद के करीबी माजिद खान ने ग्वांतानामो सैन्य पंचाट में अपना अपराध कुबूल कर लिया। उसने अमेरिकी प्रशासन के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत उसे अपने आका और अन्य संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ गवाही देनी होगी।


 


पाकिस्तानी नागरिक खान ने साजिश, हत्या , युद्ध के कानूनों का उल्लंघन कर हत्या का प्रयास और आतंकवादियों को साजो सामान की मदद एवं खुफियागिरी की बात कुबूल की। यह मामला अपने आप में मील का पत्थर माना जा रहा है क्योंकि विश्लेषकों का कहना है कि इससे 2001 में हुए हमलों से जुड़े लोगों के खिलाफ मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी। इसी हमले के बाद अमेरिका की अगुवाई में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध छेड़ा गया था।


 


कानूनी रूप से अमेरिका में रह रहे और अमेरिकी हाई स्कूल से स्नातक 32 वर्षीय खान ने अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन से कभी अपनी मुलाकात से इनकार किया था लेकिन यह जरूर स्वीकार किया था कि उसने पाकिस्तान , थाइलैंड और इंडोनेशिया में साजिश में भाग लिया था।


 


सूट बूट पहने और फर्राटेदार अंग्रेजी में खान ने सैन्य जज कर्नल जेम्स पोल से कहा, इस समझौते का मतलब यह नहीं है कि मैं बच जाउंगा। बात यह है कि मैं भरोसा करके चल रहा हूं। मैं यही कर सकता हूं। खान नौ साल पहले ही जेल में गुजार चुका है और उसे आजीवन कारावास में गुजारना पड़ सकता है। लेकिन अमेरिकी प्रशासन के साथ सहयोग समझौते के चलते उसे 19 साल से अधिक की सजा नहीं होगी।  (एजेंसी)


First Published: Thursday, March 1, 2012, 21:08

comments powered by Disqus