'IIA से जांच को उत्तर कोरिया राजी नहीं' - Zee News हिंदी

'IIA से जांच को उत्तर कोरिया राजी नहीं'

टोक्यो : उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षकों को अपने परमाणु कार्यक्रम का निरीक्षण न करने देने का फैसला किया है। ऐसी खबरें जापानी मीडिया में कुछ गुप्त कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से आ रही हैं।

 

जापानी मीडिया के योमिउरी शिंबुन के अनुसार, उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के सूत्रों ने कहा है कि चूंकि पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया द्वारा किए गए असफल रॉकेट प्रक्षेपण के बाद अमेरिका ने उसे खाद्य पदार्थों की मदद देने से इनकार कर दिया है, इसलिए वह भी अब आईएईए को अपने यहां पर परमाणु कार्यक्रम का निरीक्षण नहीं करने देगा।

 

ज्ञात हो कि फरवरी में हुए एक समझौते के तहत अमेरिका ने उत्तर कोरिया को कई हजार टन की जरूरी खाद्य सहायता देने का वायदा किया था और बदले में वाशिंगटन ने उससे वायदा लिया था कि वह अपने योंगबयोन स्थित प्लांट पर यूरेनियम संवर्धन के साथ-साथ नाभिकीय व मिसाइल परीक्षणों पर भी रोक लगा लेगा। लेकिन शुक्रवार को उत्तर कोरिया की ओर से किए गए इस प्रक्षेपण के बाद यह समझौता खत्म हो गया। अमेरिका और उसके साथियों का मानना है कि यह प्रक्षेपण एक गुप्त मिसाइल परीक्षण था जबकि उत्त्र कोरिया का कहना है कि यह उपग्रह के प्रक्षेपण का प्रयास मात्र था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 10:40

comments powered by Disqus