UN में वोटिंग से पहले सीरिया में 41 मरे - Zee News हिंदी

UN में वोटिंग से पहले सीरिया में 41 मरे

दमिश्क: सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र में मतदान से पहले, सीरियाई बख्तरबंद वाहनों ने प्रदर्शन केन्द्रों पर दमन तेज कर दिया जिससे कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई तथा प्रख्यात ब्लॉगर रेजन घज्जावी और अन्य शीर्ष कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

पर्यवक्षकों ने खबर दी कि राष्ट्रपति बशर अल असद के सैनिक होम्स के मध्य शहर में एकत्र हुए। उन्होंने बताया कि हामा प्रांत में 18 लोगों की हत्या कर दी गई और चार अन्य व्यक्ति दारा के दक्षिण शहर में मारे गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि साल एरूज घाटी के गई गांवों में सरकारी बलों ने हमले किए। इदलिब प्रांत में एक ही परिवार के 11 लोगों सहित अन्य 19 लोगों को मार डाला गया।

 

मरने वालों में तीन भाई शामिल थे। दारा के निवासी मोहम्मद ने बेरूत से टेलीफोन पर बताया कि यह सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है और सरकारी बल गांव गांव में हमले कर रहे हैं।

 

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने आशंका जताई है कि दारा प्रांत में भी सरकारी बलों ने कई लोगों को मारा है। इस प्रांत में कई लोग लापता हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 17, 2012, 09:22

comments powered by Disqus