Last Updated: Monday, August 6, 2012, 23:40
नई दिल्ली : संप्रग के घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार हामिद अंसारी को समर्थन देने का सोमवार रात फैसला किया। हालांकि, वह संसद के मानसून सत्र में मल्टीब्रांड खुदरा कारोबार को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खोले जाने और फारवर्ड मार्केटिंग इन कमोडीटीज पर विधेयक लाने तथा पेंशन फंड के निजीकरण के लिए किए जाने वाले किसी फैसले का विरोध करेगी।
तृणमूल संसदीय पार्टी की यहां हुई बैठक में ये फैसले किए गए। तृणमूल के संसद में 28 सदस्य हैं। लोकसभा में 19 और राज्यसभा में नौ सदस्य हैं।
तृणमूल संसदीय दल के नेता रेल मंत्री मुकुल रॉय ने बताया कि अंसारी को समर्थन करने के फैसले से पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अवगत करा दिया है। तृणमूल के मुख्य सचेतक सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि पार्टी ने मल्टीब्रांड खुदरा कारोबार को एफडीआई के लिए खोले जाने और फारवर्ड मार्केटिंग इन कमोडीटीज पर कोई विधेयक लाने तथा पेंशन फंड के निजीकरण के बारे में सरकार के किसी फैसले का विरोध करने का फैसला किया है। बैठक में तृणमूल के सभी सांसद मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 23:40