Last Updated: Monday, August 6, 2012, 23:40
संप्रग के घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार हामिद अंसारी को समर्थन देने का सोमवार रात फैसला किया। हालांकि, वह संसद के मानसून सत्र में मल्टीब्रांड खुदरा कारोबार को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खोले जाने और फारवर्ड मार्केटिंग इन कमोडीटीज पर विधेयक लाने तथा पेंशन फंड के निजीकरण के लिए किए जाने वाले किसी फैसले का विरोध करेगी।