अगले 48 घंटे में मॉनसून जोर पकड़ेगा: मौसम विभाग

अगले 48 घंटे में मॉनसून जोर पकड़ेगा: मौसम विभाग

अगले 48 घंटे में मॉनसून जोर पकड़ेगा: मौसम विभागज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि मॉनसून अगले 48 घंटे में जोर पकड़ेगा। वहीं, इस हफ्ते के आखिर में दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि मॉनसून अभी गुजरात, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अटका पड़ा है। जिसके जल्द आगे बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उड़ीसा में भारी बारिश होने की उम्मीद है। गौर हो कि जून महीने में मॉनसून की बारिश 29 फीसदी कम कम रही।

अधिकारी ने बताया कि इस महीने बारिश की कमी पूरी होगी, चिंता की कोई बात नहीं है। एक-दो दिनों में दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश होने की उम्मींद है। यानी अगले दो दिनों में दिल्ली में पड़ सकती हैं बारिश की फुहारें। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में फिर से मॉनसून को लेकर सक्रियता बढ़ी है।

First Published: Monday, July 2, 2012, 15:27

comments powered by Disqus