अग्नि-5 का आज होगा परीक्षण - Zee News हिंदी

अग्नि-5 का आज होगा परीक्षण

नई दिल्ली : मिसाइल प्रौद्योगिकी और सैन्य प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने के लिए लंबी छलांग लगाते हुए भारत ने अपनी 5000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अंतर महाद्वीपीय बेलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण करने की तैयारी पूरी कर ली है। यह परीक्षण बुधवार को ओडिशा तट के पास व्हीलर द्वीप स्थित परीक्षण स्थल से किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मिसाइल के पहले परीक्षण के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। परीक्षण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) प्रमुख वीके सारस्वत ने हाल ही में कहा था कि परीक्षण के लिए मिसाइल का एकीकरण विभिन्न केन्द्रों में किया जा रहा है। परीक्षण के दौरान विभिन्न सैन्य और अन्य एजेंसियों के वे अधिकारी मौजूद रहेंगे जिन्होंने इसके विकास में भूमिका निभाई है। दुनिया में अभी तक केवल अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के पास ही आईसीबीएम को संचालित करने की क्षमता है। डीआरडीओ की अगले एक वर्ष में इस मिसाइल के और परीक्षण करने की योजना है। ये परीक्षण पिछले परीक्षणों में हासिल किए गए मानकों के अध्ययन और विश्लेषण के आधार पर किए जाएंगे।

 

अग्नि 5 को पूरी तरह से विकसित करने की समय-सीमा के बारे में सारस्वत ने कहा कि परीक्षण में और एक साल लगेगा। पिछले साल नवंबर में डीआरडीओ ने भारतीय प्रतिरोधक क्षमता को नई ताकत प्रदान करते हुए 3500 किमी मारक क्षमता वाली अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण किया था। अधिकारियों ने बताया कि अग्नि-5 तीन स्तरीय, पूरी तरह से ठोस ईंधन पर आधारित तथा 17 मीटर लंबी मिसाइल है जो विभिन्न तरह के उपकरणों को ले जाने में सक्षम है। 1.5 टन विस्फोटक से लैस अग्नि-5 ऑस्ट्रेलिया से अधिक दूरी तक समंदर में निशाना लगा सकेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 16:05

comments powered by Disqus