अचारी पर सीबीआई का दबाव: राजा - Zee News हिंदी

अचारी पर सीबीआई का दबाव: राजा


नई दिल्ली : पूर्व संचार मंत्री ए राजा ने सोमवार को यहां एक अदालत में आरोप लगाया कि सीबीआई ने उनके पूर्व सहयोगी तथा 2जी मामले में प्रमुख गवाह असेरवर्तम आचारी पर उनके खिलाफ गलत तरह से गवाही देने का दबाव बनाया क्योंकि एजेंसी मामले में अन्य आरोपियों से उनके तार नहीं जोड़ सकी थी।

 

राजा के पूर्व अतिरिक्त निजी सचिव आचारी ने हालांकि पूर्व संचार मंत्री के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, यह कहना गलत है कि मैं झूठी गवाही दे रहा हूं। राजा के वकील सुशील कुमार ने आचारी से कहा कि चूंकि राजा ने उन्हें राजनीति में बढ़ावा नहीं दिया इसलिए उन्होंने मामले में सीबीआई के लिए झूठा गवाह बनना पसंद किया।

 

कुमार ने आचारी से जिरह करते हुए कहा, आप सीबीआई के इस दबाव में उसके गवाह बन गए कि आपको भी मामले में आरोपी बनाया जाएगा। आचारी ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी से कहा, यह कहना गलत है कि मुझे तभी गवाह बनाया गया जब सीबीआई को अन्य आरोपियों के तार राजा से जोड़ने के लिए कुछ नहीं मिला।

 

यह कहना गलत है कि मैं आय से अधिक संपत्ति को लेकर सीबीआई के दबाव में था। उन्होंने यह भी कहा, यह कहना गलत है कि मैं ए. राजा से इसलिए नाखुश था क्योंकि उन्होंने मुझे राजनीति में बढ़ावा नहीं दिया। यह कहना गलत है कि मैंने इन वजहों से अभियोजन (सीबीआई) के लिए उनके खिलाफ झूठा गवाह बनना पसंद किया।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 22:59

comments powered by Disqus