Last Updated: Friday, April 5, 2013, 08:20

अंबाला: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल द्वारा बढ़े हुए बिजली के बिलों के मुद्दे पर किये जा रहे अनशन को खत्म करने की अपील की।
हजारे ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल का जीवन भ्रष्टाचार की लड़ाई के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने समाज के लिए काफी कुछ किया है।
केजरीवाल का अनशन राष्ट्रीय राजधानी में 13वें दिन में प्रवेश कर गया। हजारे जब 30 मार्च को केजरीवाल से मिले थे तो उस समय भी उन्होंने अनशन वापस लेने की अपील की थी।
हाल में अपनी जनतंत्र यात्रा शुरू करने वाले हजारे ने अंबाला छावनी और यमुनानगर के थापर ग्राउंड में रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सामने आयें। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 08:20