अन्ना को दो दिन आराम की सलाह - Zee News हिंदी

अन्ना को दो दिन आराम की सलाह

रालेगण सिद्धी : गांधीवादी अन्ना हजारे को तबियत नासाज होने के कारण दो दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है। अन्ना के निकट सहयोगी सुरेश पठारे ने बताया, ‘अन्ना को देख रहे चिकित्सक ने उन्हें दो दिन के लिए पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।’ उन्होंने कहा कि अन्ना 10 दिसंबर को दिल्ली रवाना होंगे और इसके अगले दिन सशक्त लोकपाल की मांग को लेकर होने वाले एक दिन के आंदोलन में शामिल होंगे।

 

पठारे के अनुसार, चिकित्सक ने अन्ना को कुछ दवाईयां लेने के लिए कहा है। उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि अन्ना हजारे को किस तरह की स्वास्थ्य समस्या है। सू़त्रों का कहना है कि अन्ना की पीठ में तेज दर्द है। अन्ना ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि अगर इस महीने के आखिर में उन्हें पुलिस की ओर से रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जाती है तो वह जेल में ही अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 15:07

comments powered by Disqus