अपने महिला भक्तों की अश्लील CD बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे आसाराम बापू?-Asaram made CDs of female followers to blackmail them?

अपने महिला भक्तों की अश्लील CD बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे आसाराम बापू?

अपने महिला भक्तों की अश्लील CD बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे आसाराम बापू?ज़ी मीडिया ब्यूरो

जोधपुर: नाबालिग से रेप कांड में गिरफ्तार आध्यात्मिक संत आसाराम बापू के बारे में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आसाराम बापू अपने महिला भक्तों की अश्लील सीडी बनाकर उन्हें ब्लैकमैल किया करते थे। कहा जा रहा है कि आसाराम ध्यान की कुटिया में महिला भक्तों की सीडी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।

खबरों के मुताबिक आसाराम की एक गुप्त सीडी का खुलासा हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में शिवा ने पुलिस को बताया कि इस सीडी में आसाराम द्वारा आश्रम में किए जाने वाले काले कारनामे दर्ज है। सीडी की बरामदगी के लिए पुलिस ने शिवा को तीन दिन की रिमांड पर और लिया है।

इससे पहले आसाराम का सेवादार शिवा ने खुलासा किया था कि स्‍वयंभू गॉडमैन (आसाराम) के मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा गुरुकुल की हॉस्‍टल वॉर्डन शिल्‍पी के साथ शारीरिक संबंध थे। एक अखबार की रिपोर्ट अनुसार, शिवा ने खुलासा किया है कि आसाराम बापू ने कथित तौर पर शिल्‍पी को दो फ्लैट गिफ्ट किए जिसमें से एक दिल्‍ली में है और दूसरा अहमदाबाद में है।

शिवा इस समय जोधपुर पुलिस की हिरासत में है और उसने जांचकर्ताओं को बताया कि शिल्‍पी नियमित तौर पर आसाराम बापू के पास कई महिलाओं और लड़कियों को भेजती थी। शिवा ने यह भी कहा है कि अपनी ध्‍यान कुटिया में हीलिंग के बहाने आसाराम बापू महिलाओं से अकेले में मिला करते थे। 16 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार आसाराम बापू इस समय न्‍यायिक हिरासत में हैं।

First Published: Thursday, September 5, 2013, 16:57

comments powered by Disqus