Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 13:47
आसाराम के छल और फरेब के शिकार हुए लोगों में वृंदावन के एक संत का भी नाम है। इस संत के साथ आसाराम ने कैसे किया विश्वासघात, क्राइम रिपोर्टर ने खुलासा किया है कि वृंदावन में संत का जीवन बिताने वाले मोहन प्रसाद साढ़े चार साल से भटक रहे हैं।